रायबरेली, कुछ लोग गांजे की तस्करी कर रहे थे इसकी सूचना जैसे ही एसओजी प्रभारी राजेश पांडेय को मिली तो उन्होंने टीम के साथ राजघाट के पुल पर कार को गांजा के साथ पकड़ लिया। तस्करी के लिये जा रहे साढ़े चार किलो गांजा की सूचना मुखबिर से मिली गांजा के साथ दो अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार निवासी पूरे शीतल सिंह थाना महाराजगंज व अभिषेक उर्फ मोनू निवासी रतापुर थाना मिल एरिया पकड़े गये। गांजे की तस्करी के लिये नीले रंग की वैगन-आर यूपी 33 आर 5372 प्रयोग की जा रही थी।