रायबरेली, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की शुरूआत वर्ष 2001 में जिले में हुई थी। वर्ष दो हजार में शुरू हुई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिले के सभी गांवों को वर्ष 2007 तक पक्के मार्गो से जोड़ा जाना था, लेकिन वर्ष 2011 के भी 6 माह बीतने को हैं, लेकिन अभी तक जिले के केवल 350 गांव ही योजना के तहत पक्के मार्गो से जुड़ पाये हैं। जबकि यहां कुल गांव 1733 हैं। धन के अभाव मे शेष बचे गांवों के जल्दी दिन बहुरने वाले नही हैं।
राज्य और केन्द्र सरकार में चूहे बिल्ली के राजनीतिक खेलने जिले के विकास को काफी हद तक प्रभावित किया हैं। जनपद में कुल 410 किलोमीटर थ्रू रोट चयनित किये गये थें। जिले में कुल 1733 गांव हैं। इनमें अभी तक मात्र 350 गांव ही पक्की सड़को से जोडे़ जा सकें हैं। फेज नौ के कार्यो का प्रस्ताव तो शासन को भेज दिया गया हैं, लेकिन धन के अभाव मे सभी काम अधूरे पडे़ हैं।