सोनिया जी ने कहा, ‘टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई। आपने देश का मान बढ़ाया है।’ उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी इस स्वर्णिम जीत को याद रखेगी।
भारत ने श्रीलंका को हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप जीत लिया है. शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने चार विकेट खोकर 275 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की जीत के नायक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर रहे. वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के बहुत जल्दी आउट होने के बाद दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की. गंभीर ने 97 रन बनाए, जबकि धोनी ने 91 रन की नाबाद पारी खेली. भारत ने 10 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया. 28 साल बाद यह पहला मौका यह जब भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप जीता है.