रायबरेली-बछरावां। पुलिस के सामने दो मामले आये है पहला मामला खीरों थाना क्षेत्र का है। मेड़ौली गांव की रहने वाली दुलारावती (परिवर्तित नाम) ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक माह पहले गांव का एक व्यक्ति उसके घर में घुस आया था। दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ दुराचार किया। जानमाल की धमकी भी दी। तहरीर पर पुलिस ने काफी दिन बाद जागेश्वर उर्फ धुन्नर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दूसरा मामला बछरावां थाना क्षेत्र के दूलमपुर गांव का है। गांव निवासी राम अधार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का ही रहने वाले एक युवक ने उसकी बेटी के साथ दुराचार का प्रयास किया है। पुलिस ने इनमें से एक मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जबकि दूसरे की रिपोर्ट लिखने में हीलाहवाली कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।