रायबरेली। केंद्र सरकार (हेल्थ) की टीम ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करके यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत को जाना। टीम ने टेलीमेडिसिन सुविधाओं पर खासा जोर दिया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सीएचसी-पीएचसी में भी टेलीमेडिसिन सुविधा कराई जाएगी, ताकि रोगियों को इलाज में सुविधा हो सके। केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव अमित मोहन प्रसाद, एनएचआरएम के जीएम एके मिश्रा, संयुक्त निदेशक डा. एसके रिजवी दिन में करीब ३.३० बजे जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कई वार्डों में जाकर रोगियों से मुलाकात की और पूछा कि उन्हें दवा समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या फिर नहीं। रोगियों ने जवाब दिया उन्हें दिक्कत नहीं। इसके बाद जिला अस्पताल में खुले टेलीमेडिसिन सेंटर को देखा। टीम के सदस्यों ने जिला अस्पताल के सीएमएस डा. केएन सिंह, डा. अल्ताफ हुसैन समेत अन्य डाक्टरों के साथ बैठक करके स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली। संयुक्त सचिव अमित ने कहा कि रायबरेली की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हैं। उन्होंने टेलीमेडिसिन सुविधा सीएचसी-पीएचसी में किए जाने की बात कही। ताकि वहां के लोगों को कई किलोमीटर चलकर शहर के चक्कर न लगाने पड़ें। गौरतलब है कि टेलीमेडिसिन सुविधा होने से डा. तुरंत आनलाइन लखनऊ में बैठे डाक्टरों से बात करके रोगियों से बीमारी के बारे में जानकारी कर लेते हैं। इससे रोगी का सही इलाज हो जाता है।
अन्य जिलों में भी होगी यह सुविधा
केंद्र सरकार हेल्थ के संयुक्त सचिव अमित मोहन ने कहा कि अभी तक लखनऊ और रायबरेली में ही टेलीमेडिसिन सुविधा है। जल्दी ही यह सुविधा प्रदेश के अन्य जिले के जिला चिकित्सालयों में भी होगी। रायबरेली अस्पताल का निरीक्षण करके यह जाना गया कि टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं। प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। जल्द ही अन्य जिले के अस्पतालों में भी टेलीमेडिसिन की सुविधा हो सकेगी।